अवैध फैक्ट्री निर्माण... 21 तक नहीं हुए पेश तो सील होगा अवैध निर्माण
Firozabad News - शांतिपुरम में वीके शर्मा द्वारा अवैध फैक्ट्री निर्माण के मामले में विप्रा की प्रभारी सचिव ने गंभीरता दिखाई है। उन्हें नोटिस जारी कर 21 अप्रैल को उपस्थित होकर कारण स्पष्ट करने के लिए कहा गया है, अन्यथा...

शांतिपुरम में अवैध रूप से फैक्ट्री निर्माण के मामले में विप्रा के नोटिसों के बाद भी चोरी-छिपे काम कराने को विप्रा की प्रभारी सचिव ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में उन्होंने फैक्ट्री बनवाने वाले वीके शर्मा को नोटिस देते हुए कहा है कि 21 अप्रैल को उपस्थित होकर कारण स्पष्ट करें कि क्यों न आपके अनाधिकृत निर्माण को सील कर दिया जाए। शांतिपुरम कॉलोनी हिमायूंपुर रोड के निकट वीके शर्मा द्वारा 300 वर्ग मीटर भूमि पर आवासीय कॉलोनी में बगैर नक्शा स्वीकृत कराए टिनशैड निर्माण कराया गया है। यहां पर फैक्ट्री खोले जाने की तैयारी कर ली गई है।प्रभारी सचिव ने कहा है कि 21 अप्रैल को न्यायालय विकास प्राधिकरण में उपस्थित हों तथा यह स्पष्ट करें कि क्यों न उनके अनाधिकृत निर्माण को सील कर दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।