Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsIG Deepak Kumar Inspects Agra Police Stations and Conducts Crime Meeting

फरार अपराधियों पर पुरस्कार घोषित कर कुर्क करें संपत्ति

Firozabad News - पुलिस महानिरीक्षक आगरा दीपक कुमार ने पुलिस कार्यालय में विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने टूंडला थाने का भी निरीक्षण किया और अवैध शराब, मादक पदार्थ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 22 Feb 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
फरार अपराधियों पर पुरस्कार घोषित कर कुर्क करें संपत्ति

पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा दीपक कुमार द्वारा शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस लाइंस के सभागार में अधिकारियों, सभी थाना प्रभारियों और शाखा प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की। उन्होंने टूंडला थाने का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। सुबह 11 बजे पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने पत्र व्यवहार, आंकिक, प्रधान लिपिक, अभियोजन, अपराध शाखा, आईजीआरएस, शिकायत प्रकोष्ठ, चुनाव सेल, डीसीआरबी, मॉनीटरिंग सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, रिट सेल, बाल किशोर यूनिट, जनसूचना प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ आदि का निरीक्षण किया। शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। पुलिस लाइंस के सभागार में अपराध गोष्ठी में उन्होंने कहा कि अवैध शराब, मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध शस्त्र बरामदगी, वांछित अभियुक्त, वारंटी, जिला बदर, ईनामी, गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं फरार अपराधियों पर पुरस्कार घोषित करते हुए सम्पति की कुर्की करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें