होटल स्वामी की पत्नी ने पालिका की जमीन पर किया कब्जा, मुकदमा
Firozabad News - शिकोहाबाद नगर पालिका की जमीन पर होटल स्वामी ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से अवैध कब्जा कर लिया। नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक ने मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहसीलदार की जांच...
शिकोहाबाद नगर पालिका की जमीन पर एक होटल स्वामी द्वारा कूटरचित दस्तावेज व धोखाधड़ी कर नगर पालिका की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। उक्त मामले में नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार ने थाने में दी शिकायती पत्र में कहा कि राष्ट्रीय विद्यालय एएस लग्जरी होटल के निकट नगर पालिका परिषद की सम्पत्ति है। उक्त भूमि ग्राम पंचायत रहचटी के गाटा संख्या 92 रखवा 0.109 ऊसर भूमि के नाम से दर्ज है। जिसकी राजस्व विभाग की टीम से जांच कराई गई। जिस पर होटल स्वामी की पत्नी रश्मि सिकैरा पत्नी अतुल सिकैरा निवासी अतुल विहार और मीना कुमारी पत्नी रामनरेश निवासी मुहल्ला कटरामीरा ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर नगर पालिका परिषद की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया।
नगर पालिका ने इस जगह जगह को खाली करने के आदेश दिए लेकिन कब्जा धारकों ने भूमि से कब्जा नहीं हटाया। तहसीलदार की जांच आख्या के आधार पर रश्मी सिकेरा, मीना कुमारी के खिलाफ कूटरचित व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।