बेटियों को जन्म देने वाली महिलाओं का किया सम्मान
जनवरी माह में बेटियों को जन्म देने वाली 285 महिलाओं का शुक्रवार को एक मंच पर सम्मान किया गया। लोक भवानी सेवा संस्थान द्वारा बेटियों को आगे बढ़ाने को आयोजित बेटी जन्म जागृति पुरस्कार समारोह आयोजित किया...
जनवरी माह में बेटियों को जन्म देने वाली 285 महिलाओं का शुक्रवार को एक मंच पर सम्मान किया गया। लोक भवानी सेवा संस्थान द्वारा बेटियों को आगे बढ़ाने को आयोजित बेटी जन्म जागृति पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासन द्वारा पुरुस्कृत मौढ़ा की प्रधान मिथिलेश यादव ने की।
समाज सेविका शीलमणि शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात समस्त महिलाओं को मंच पर शॉल उड़ाने के साथ एक प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक अकरम खान ने बेटियों को जन्म देने वाली महिलाओं का सम्मान करना अच्छी बात है तथा इससे उन महिलाओं को भी सीख मिलेगी जो बेटियों को अभिशाप समझती हैं तथा गर्भ में ही उनकी हत्या कर देती हैं। संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाज में बेटियां पैदा होने पर मायूसी छा जाने वाले परिजनों को उत्साह एवं जोश का संचार पैदा करने के लिए यह आयोजन किया जाता है। महासचिव रामनिवास यादव, प्रदेशाध्यक्ष डा.मयंक भटनागर, महिला प्रदेशाध्यक्ष आकृति, विधि सलाहकार नीतेश अग्रवाल जैन, शीलमणि शर्मा, प्रदेश प्रभारी मीनाक्षी मिश्रा, डा.प्रमोद यादव, मंडलाध्यक्ष नंदनी यादव, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला, डा.वीएस गौतम, असलम भोला ने भी विचार व्यक्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।