Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsHighway Accident Claims Life of Young Man Returning from Marriage Proposal

शादी को युवती देखने गए युवक की हादसे में मौत

Firozabad News - लाइनपार थाना क्षेत्र में रविवार रात एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में बाइक सवार नवनीत की मौत हो गई। वह अपनी शादी के लिए युवती देखने गया था। उसके भाई मनोज को गंभीर चोट आई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 25 Feb 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
शादी को युवती देखने गए युवक की हादसे में मौत

लाइनपार थाना क्षेत्र में रविवार रात हाइवे पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार चालक की मौत हो गई। जबकि उसका तहेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक अपनी शादी के लिए युवती देखने गया आया था और लौटते समय हादसा हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस और घायल को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां परिजन भी पहुंच गए। थाना टूंडला के नगला गोला निवासी 22 वर्षीय नवनीत पुत्र अमर सिंह दिल्ली में गेल में वाहन चालक था। शिकोहाबाद से उसकी शादी तय होनी थी। रविवार शाम को वह अपने ततेरे भाई मनोज संग बाइक से युवती को देखने के लिए गया था। रात 10.45 बजे दोनों भाई घर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान आरएस रिसोर्ट के सामने हाइवे पर शिकोहाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने से नवनीत की ही मौत हो गई। जबकि मनोज घायल हो गया। यह देखकर चालक वाहन लेकर भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम और घायल को ट्रामा सेंटर भिजवाया। जहां मृतक के भाई अर्जुन ने बताया कि तीन भाईयों में वह दूसरे नंबर का था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें