विप्रा में उपाध्यक्ष पद पर स्थाई नियुक्ति की हाईकोर्ट में सुनवाई
फिरोजाबाद में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर स्थाई अधिकारी की नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई शुरू की। चीफ स्टैंडिंग काउंसिल ने सरकार का पक्ष प्रस्तुत करने के लिए 2 सप्ताह का...
फिरोजाबाद। विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर स्थाई रूप से जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति के मामले में दायर की गई याचिका पर हाईकोर्ट ने संज्ञान ले लिया। मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुनवाई न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता एवं मनोज कुमार गुप्ता की पीठ द्वारा की गई। सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रदेश सरकार के चीफ स्टैंडिंग काउंसिल से पूछा विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पौधों पर अधिकारी की स्थाई रूप से नियुक्ति को लेकर सरकार क्या कर रही है।
जिस पर चीफ स्टैंडिंग काउंसिल ने अदालत से सरकार का पक्ष प्रस्तुत करने के लिए 2 सप्ताह का समय मांगा। इनके अनुरोध पर अदालत ने समय दिए जाने पर सहमति जता दी। अदालत में चीफ स्टैंडिंग काउंसिल को मामले की अगली सुनवाई पर लिखित रूप से प्रदेश सरकार का पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बताते चलें कि फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर स्थाई रूप से जिम्मेदार अधिकारी को तैनात किए जाने को लेकर नगर की एफएम गार्डन सिटी निवासी शुभम कौशिक द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।