Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादHigh Court Takes Notice of Petition for Permanent Appointment of Vice Chairman in Firozabad Development Authority

विप्रा में उपाध्यक्ष पद पर स्थाई नियुक्ति की हाईकोर्ट में सुनवाई

फिरोजाबाद में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर स्थाई अधिकारी की नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई शुरू की। चीफ स्टैंडिंग काउंसिल ने सरकार का पक्ष प्रस्तुत करने के लिए 2 सप्ताह का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 23 Nov 2024 12:11 AM
share Share

फिरोजाबाद। विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर स्थाई रूप से जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति के मामले में दायर की गई याचिका पर हाईकोर्ट ने संज्ञान ले लिया। मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुनवाई न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता एवं मनोज कुमार गुप्ता की पीठ द्वारा की गई। सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रदेश सरकार के चीफ स्टैंडिंग काउंसिल से पूछा विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पौधों पर अधिकारी की स्थाई रूप से नियुक्ति को लेकर सरकार क्या कर रही है।

जिस पर चीफ स्टैंडिंग काउंसिल ने अदालत से सरकार का पक्ष प्रस्तुत करने के लिए 2 सप्ताह का समय मांगा। इनके अनुरोध पर अदालत ने समय दिए जाने पर सहमति जता दी। अदालत में चीफ स्टैंडिंग काउंसिल को मामले की अगली सुनवाई पर लिखित रूप से प्रदेश सरकार का पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बताते चलें कि फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर स्थाई रूप से जिम्मेदार अधिकारी को तैनात किए जाने को लेकर नगर की एफएम गार्डन सिटी निवासी शुभम कौशिक द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें