Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादHeavy Rain Causes Waterlogging in Jasrana Area Villagers Demand Drainage Solutions

नगला गंगे में जल भराव को लेकर ग्रामीणों ने जताया गुस्सा

मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश के कारण जसराना क्षेत्र में गलियों और घरों में गंदे पानी का जलभराव हो गया है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से जल निकासी की मांग की है। गांव नगला गंगे में उचित जल निकासी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 20 Sep 2024 04:55 PM
share Share

मंगलवार एवं बुधवार को हुई बारिश से जसराना क्षेत्र में गलियों व घरों में गंदे पानी का जलभराव हो गया है। इसके चलते लोगों को गंदे पानी से ही गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से शिकायत कर जल निकासी की मांग की है। जसराना क्षेत्र के गांव नगला गंगे में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। मंगलवार एवं बुधवार को हुई झमाझम बारिश से गांव में जलभराव हो गया है। शुक्रवार को तहसील पहुंचकर ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान खेतपाल सिंह ने ज्ञापन देकर जल निकासी की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया गालियों एवं मकान के आसपास गंदगी भरा पानी भरा हुआ है।

जलभराव से बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने ज्ञापन देते हुए बताया जसराना घिरोर रोड से नगला नथुआ के लिए रास्ता जाता है। जहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा साइट पर नाले बनाए गए थे। सड़क पर पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। जिस गांव में काफी जलभराव हो गया है। पिछले दिनों दो लोगों के मकान भी गिर गए थे। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान खेतपाल सिंह, अनिल कुमार उर्फ पिंकी, मुनेश यादव, पवन यादव, राधेश्याम, दिनेश, मुकेश कुलदीप, पंकज, वीरपाल, अंकित, राजू, गुलशन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें