उपकेंद्र में पानी भरने से 400 गांवों की बत्ती गुल
जसराना में मंगलवार रात से बारिश हो रही है, जिससे विद्युत उपकेंद्र में जलभराव हो गया है। इससे लगभग 400 गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई है। मशीनों में पानी भरने से देवली, पटीकरा और कुशियारी बझेरा फीडर...
जसराना में मंगलवार की रात्रि से ही बारिश होने लगी है। इससे विद्युत उपकेंद्र जसराना देहात में भारी मात्रा में जलभराव हो गया। जलभराव होने से आपूर्ति ठप कर गई है। जसराना देहात विद्युत उपकेंद्र पर जलभराव होने से लगभग 400 गांव की आपूर्ति ठप है। मंगलवार की रात्रि से लगातार हो रही झमाझम बारिश से जसराना देहात उपकेंद्र में भारी मात्रा में मशीनों तक पानी भर गया है।जलभराव होते ही उपकेंद्र पर तत्काल मशीनों को बंद कर दिया। मशीनें बंद होने से देवली फीडर, पटीकरा फीडर, कुशियारी बझेरा फीडर की आपूर्ति बाधित हो गई। बारिश बंद न होने से विद्युत उपकेंद्र से पानी निकालने में विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।