Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादHeavy Rain Causes Power Outage in Jasrana 400 Villages Affected

उपकेंद्र में पानी भरने से 400 गांवों की बत्ती गुल

जसराना में मंगलवार रात से बारिश हो रही है, जिससे विद्युत उपकेंद्र में जलभराव हो गया है। इससे लगभग 400 गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई है। मशीनों में पानी भरने से देवली, पटीकरा और कुशियारी बझेरा फीडर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 19 Sep 2024 12:38 AM
share Share

जसराना में मंगलवार की रात्रि से ही बारिश होने लगी है। इससे विद्युत उपकेंद्र जसराना देहात में भारी मात्रा में जलभराव हो गया। जलभराव होने से आपूर्ति ठप कर गई है। जसराना देहात विद्युत उपकेंद्र पर जलभराव होने से लगभग 400 गांव की आपूर्ति ठप है। मंगलवार की रात्रि से लगातार हो रही झमाझम बारिश से जसराना देहात उपकेंद्र में भारी मात्रा में मशीनों तक पानी भर गया है।जलभराव होते ही उपकेंद्र पर तत्काल मशीनों को बंद कर दिया। मशीनें बंद होने से देवली फीडर, पटीकरा फीडर, कुशियारी बझेरा फीडर की आपूर्ति बाधित हो गई। बारिश बंद न होने से विद्युत उपकेंद्र से पानी निकालने में विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें