Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादHealth Department on High Alert for Dengue and Malaria Amid Viral Fever Surge in Firozabad

वायरल बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

फिरोजाबाद स्वास्थ्य विभाग वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया के प्रति सतर्क है। चिकित्सा अधीक्षक एवं एमओआईसी को ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र टूंडला में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 15 Nov 2024 05:26 PM
share Share

वायरल बुखार के अलावा डेंगू एवं मलेरिया को लेकर फिरोजाबाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। ग्रामीण अंचलों में विशेष नजर रखने को लेकर सभी चिकित्सा अधीक्षक, एमओआईसी को निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र टूंडला के अंतर्गत तीसरे दिन भी दो गांव में कैंप लगा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सा अधीक्षक ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताया है। बदलते मौसम में जिस तरह वायरल बुखार शहरों के अलावा ग्रामीण अंचलों में लगातार अपना प्रभाव दिख रहा है उसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क बना हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम ने सभी चिकित्सा अधीक्षक के अलावा एमओआईसी और निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वायरल बुखार के अलावा मलेरिया के मरीजों पर पूरी तरह नजर रखें तथा जहां भी इनकी संख्या ज्यादा हो वहां तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का उपचार किया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वीडी अग्रवाल के निर्देश पर बुखार से प्रभावित गांव कुतकपुर एवं पचोखरा में दूसरे दिन भी कैंप लगा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बुखार से पीड़ित मरीजों को दवा का वितरण किया तथा उनकी जांच कराई गई। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया के लगभग सभी गांव में स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि मामूली बुखार को भी हल्के में न लें तथा सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पहुंचकर उपचार के अलावा अपनी जांच कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें