Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादHealth Department Closes Illegal Clinic in Farah FIR Filed Against Quack

किशोरी की मौत के बाद झोलाछाप के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

फरिहा में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध क्लीनिक को सील किया और झोलाछाप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। एक किशोरी की उपचार के दौरान मौत के बाद यह कार्रवाई की गई। झोलाछाप मौके से फरार हो गया, और पुलिस उसकी गिरफ्तारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 17 Sep 2024 12:51 AM
share Share

फरिहा। स्वास्थ्य विभाग ने कसबा में अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक को सील करने के बाद झोलाछाप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। क्लीनिक सील एवं मुकदमा दर्ज होते ही झोलाछाप मौके से फरार हो गया। विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद इलाका पुलिस झोलाछाप को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है। सूरजपुर निवासी सरिता 16 वर्ष पुत्री राजू की झोलाछाप के उपचार से शनिवार की शाम मौत हो गई थी। फरिहा में उपचार के दौरान एक किशोरी की मौत का मामला प्रकाश में आते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉक्टर वीडी अग्रवाल रविवार की रात्रि अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी जसराना शिवध्यान पांडे तथा थानाध्यक्ष फरिहा की मौजूदगी में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे क्लीनिक को सील कर दिया।

सील की कार्रवाई से पहले ही झोलाछाप अवनीश कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी बालीपुर तपस्या थाना फरिहा मौके से भाग गया। सील की कार्रवाई के बाद नोडल अधिकारी ने थाना पहुंचकर झोलाछाप के खिलाफ तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने झोलाछाप के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें