पुलिस लाइन के अलावा थानों में हुई टीबी की जांच
Firozabad News - जनपद में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन और अन्य थानों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया...
जनपद में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बुधवार को पुलिस लाइन के अलावा अन्य कई थानों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर टीबी रोग से संबंधित जांच की गई। इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर बृजमोहन ने बताया कि शासन के निर्देश पर 100 दिन चलने वाले अभियान के तहत विभिन्न स्थानों के अलावा पुलिस चौकी एवं पुलिस लाइन में टीबी रोग से संबंधित जांच प्रक्रिया लागतार जारी है। उन्होंने बताया कि रोस्टर के अनुसार पुलिस लाइन के साथ-साथ थाना सिरसागंज, मक्खनपुर, टूंडला, पचोखरा, नारखी, नगला सिंघी, रजावली, शिकोहाबाद, अरांव, नगला खंगर, नसीरपुर, जसराना, एका एवं फरिहा कैंप लगाकर पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सभी कर्मचारी एवं उनके परिवारीजनों की टीबी से संबंधित जांच के लिए सैंपल लिए गए। इसके अलावा पुलिस लाइन में भी अलग से गठित टीम ने टीबी के जांच से संबंधित सैंपल लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।