Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादHalf Marathon in Shikohabad on December 8 21km 10km and 3km Races

8 दिसंबर को आयोजित होगी हाफ मैराथन, जुड़ेंगे युवा

शिकोहाबाद में 8 दिसम्बर को सुबह 5 बजे हाफ मैराथन का आयोजन होगा। इसमें धावक 21 किमी, 10 किमी, और 3 किमी की दौड़ में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में पुरुषों के लिए 21 किमी, जबकि 10 किमी में महिलाएं भी शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 18 Nov 2024 12:49 AM
share Share

शिकोहाबाद। नगर में 8 दिसम्बर को सुबह 5 बजे से हाफ मैराथन का आयोजन होगा। इसको लेकर हाफ मैराथन के आयोजकों ने नेहा गेस्ट हाउस में वार्ता का जानकारी दी। हाफ मैराथन के डायरेक्टर अनिल यादव ने बताया कि दिन भर होने वाले ट्रैफिक से बचने के लिए 8 दिसम्बर को सुबह जल्दी हाफ मैराथन शुरू कराई जाएगी। प्रतियोगिता में धवकों को 21 किमी, 10 किमी, 3 किमी की दूरी तय करनी होगी। हाफ मैराथन का शुभारंभ एके कॉलेज से शुरू होकर तहसील, एटा तिराहा, मैनपुरी तिराहा, मैनपुरी चौराहा, सुभाष तिराहा से होते हुए एके कॉलेज पर जाकर सम्पन्न होगी।

आयोजकों ने कहा कि अगर मैराथन के समय कोहरा होता है तो इसको संत जनु बाबा तक ले जाएंगे। 21 किलोमीटर की दौड़ में केवल पुरुष ही भाग ले सकेंगे। वहीं 10 किलोमीटर दौड़ में पुरुष के साथ महिलाएं भी प्रतिभाग कर सकेंगी। 3 किलोमीटर दौड़ में छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। हाफ मैराथन की पूरी टीम के 300 सदस्य 10 किलोमीटर क्षेत्र में पेयजल सहित अन्य सुविधा प्रदान करेगी।

अगर किसी को स्वास्थ्य संबधी दिक्कत होती है तो उसके लिए 3 एम्बुलेंस को सुभाष, मैनपुरी चौराहा, एके कॉलेज पर लगाया जाएगा। हाफ मैराथन के विजेताओं को 15000 रुपये, 10000 रुपये, 5000 रुपये के साथ ही मेडल, सर्टिफिकेट दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को टीशर्ट दी जाएगी। प्रतियोगिता में जनपद के सभी स्कूलों से छात्र छात्राएं भाग ले सकेंगे। अध्यक्ष जिला अथेलिटिक्स प्रदीप भारद्वाज, डॉ मौकम सिह यादव, आशीष गुप्ता, कोमल सिह यादव, डॉ विक्रम यादव, अन्नू यादव, वीर प्रताप, शुभम, अनिल यादव आदि वार्ता में मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें