डाकघर टूंडला में ग्रामीण डाकसेवकों ने दिया धरना
टूंडला। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने बुधवार को टूंडला रेलवे स्टेशन के समीप स्थित डाकघर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर...
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने बुधवार को टूंडला रेलवे स्टेशन के समीप स्थित डाकघर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। इस धरने के कारण डाकघर में कामकाज पूरी तरह से प्रभावित रहा। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। मांग पूरी नहीं होने तक धरने को जारी रखने का ऐलान किया है।अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के पदाधिकारी बुधवार को टूंडला रेलवे स्टेशन स्थित बड़े डाकघर पर एकजुट हुए। उन्होंने डाकघर में तालाबंदी कर काम बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए। सरकार पर नजर अंदाज करने का आरोप लगाया। डाक सेवकों ने सभी ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित करने, सातवां वेतन आयोग लागू करने व पेंशन व्यवस्था लागू किए जाने की मांग की। डाक सेवकों का कहना है कि वह लंबे समय से डाकघर में काम कर रहे हैं। वेतन के नाम पर उन्हें मात्र छह हजार रूपए दिए जाते हैं। इसमें वह प्रतिदिन 60 से 70 किलोमीटर साइकिल से दौड़ते हैं। यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा। धरना प्रदर्शन में श्यामबाबू शर्मा, अनेक सिंह यादव, गफ्फार अहमद, नरेन्द्र सिंह, रोविन शुक्ला, अमित कुमार, संजीव कुमार यादव, गिर्राज सिंह, अजय तोमर, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, अखिलेश कुमार, दिलीप कुमार, ओमप्रकाश, सुरेश चन्द्र, महावीर सिंह, यादराम, विजय सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।