Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsGovernment Rice Smuggling Case Uncovered in District

जसंवत नगर बिकने जा रहा सरकारी चावल पकड़ा

Firozabad News - जिले में सरकारी चावल की बिक्री का खेल जारी है। कठफोरी चौकी ने चावल के कट्टों से लदी पिकअप पकड़ी और तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने चावल के सैंपल जांच के लिए भेजे। वाहन चालक ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 24 Feb 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
जसंवत नगर बिकने जा रहा सरकारी चावल पकड़ा

जिले में सरकारी चावल की बिक्री का खेल जारी है। पिछले दिनों कठफोरी चौकी ने चावल के कट्टों से लदी हुई पिकअप पकड़ी तथा इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कठफोरी चौकी प्रभारी द्वारा चैकिंग के दौरान अमर कोल्ड के निकट से पिकअप को पकड़ा। पिकअप में सरकारी चावल भरे हुए थे। तिरपाल उठा कर जांच की तो इसमें 52 कट्टे चावल रखे हुए थे। पुलिस ने इस मामले में प्रशासन को सूचना दी तो पूर्ति निरीक्षक सिसागंज एवं नायब तहसीलदार जांच करने पहुंचे। कट्टों में भरे हुए चावल के तीन सैंपल भरते हुए जांच के लिए भेजे। पुलिस पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम प्रवीन कुमार निवासी बाछेमई ब्लॉक मदनपुर बताते हुए कहा कि कौरारा रोड से रोशन लाल का चावल गाड़ी में भरा था। चालक के अनुसार गाड़ी में लदे हुए राशन के चावल को लेकर जसवंत नगर जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें