Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsGovernment offices were sanitized along with private buildings

निजी भवनों के साथ सरकारी ऑफिसों को किया सेनेटाइज

Firozabad News - सुहागनगरी को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम के प्रयास जारी हैं। पिछले काफी दिनों से चलाया जा रहा विशेष सेनेटाइजेशन अभियान मंगलवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 4 May 2021 05:10 PM
share Share
Follow Us on

सुहागनगरी को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम के प्रयास जारी हैं। पिछले काफी दिनों से चलाया जा रहा विशेष सेनेटाइजेशन अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। टीमों द्वारा निजी भवनों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों को भी सेनेटाइज किया गया।

सुबह सात बजे अभियान का शुभारंभ सुभाष तिराहे से हुआ। स्वच्छता निरीक्षक अरविंद भारती द्वारा बताया गया कि सुभाष तिराहे से बस स्टैंड, महावीर नगर सर्विस रोड, हॉस्पिटल सर्विस रोड, मथुरा नगर मोड़ से गुंजन कॉलोनी, ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज, विभव नगर के सभी सेक्टर, जलेसर रोड, रहना को सैनेटाइज करने के बाद सभी टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना कर दिया गया। एक अन्य टीम द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर मीरा चौराहे तक हाईवे को पूरी तरह सेनेटाइज किया गया। इसके अलावा दूसरी टीम द्वारा शहर के प्रमुख बाजार एवं मुख्य सड़कों पर भी हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया मंगलवार को यह अभियान नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देश पर जोनल सेनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। इस अभियान में लगभग सभी इंस्पेक्टर मौजूद थे।

संक्रमित क्षेत्रों में दो बार हुआ सेनेटाइज

स्वच्छता निरीक्षक ने बताया कि शहर के दो दर्जन से आदेश संक्रमित इलाकों जिनमें प्रमुख रूप से गणेश नगर, विभव नगर, तिलक नगर, दुर्गा नगर, महावीर नगर शामिल हैं वहां नगर निगम की टीमों द्वारा दो बार सेनेटाइज करने का कार्य किया गया।

कलक्ट्रेट, जनपद न्यायालय में भी हुआ सेनेटाइज

कलक्ट्रेट, जनपद न्यायालय, पुलिस लाइन के अलावा अधिवक्ता परिसर, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवासों को भी सेनेटाइज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें