Good News:बुंदेलखंड में चमकेगा कांच नगरी का हुनर
Firozabad News - बुंदेलखंड के बांदा में आयोजित होने वाले पौराणिक मोनी बाबा महोत्सव में फिरोजाबाद की कांच नगरी के शिल्पकार अपने उत्पादों की स्टॉल सजाएंगे। यह महोत्सव 15 से 17 दिसंबर तक चलेगा। जिला प्रशासन ने कांच नगरी...
फिरोजाबाद। बुंदेलखंड के बांदा में आयोजित होने जा रहे पौराणिक मोनी बाबा महोत्सव में कांच नगरी का हुनर अपनी चमक बिखेरेगा। बांदा मेला में शहर के अनेक शिल्पकार अपने उत्पादों की आकर्षक स्टॉल सजाएंगे। बांदा जिला प्रशासन द्वारा जनपद के सिमौली में पौराणिक मोनी बाबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला महोत्सव 15 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है जो कि 17 दिसंबर तक जारी रहेगा। बुंदेलखंड में आयोजित होने जा रही इस प्रसिद्ध मेला में कांच नगर के अनेक शिल्पकार अपने आकर्षक कांच उत्पादों के स्टॉल सजाएंगे।
बांदा जिला प्रशासन द्वारा उद्योग विभाग के माध्यम से कांचनगरी के शिल्पकारों को मोनी बाबा मेला महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। इधर बांदा जिला प्रशासन की चिट्ठी मिलने के बाद उद्योग विभाग के अधिकारियों ने मोनी बाबा मेला महोत्सव में फिरोजाबाद जनपद की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शिल्पकारों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।