Girl Beats Auto Driver in Tundla Over Minor Dispute Bystanders Remain Indifferent रंगबाजी के चलते युवती ने ऑटो चालक को पीटा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsGirl Beats Auto Driver in Tundla Over Minor Dispute Bystanders Remain Indifferent

रंगबाजी के चलते युवती ने ऑटो चालक को पीटा

Firozabad News - टूंडला में एक लड़की ने छोटी सी बात पर ऑटो चालक की पिटाई कर दी। अन्य लोग केवल तमाशा देखते रहे और किसी ने भी ऑटो चालक को बचाने की कोशिश नहीं की। करीब आधे घंटे तक यह घटना चलती रही, जबकि ऑटो चालक अपनी जान...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 1 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
रंगबाजी के चलते युवती ने ऑटो चालक को पीटा

टूंडला। नगर के रेलवे परिक्षेत्र में एक लड़की ने रंगबाजी दिखाने के चक्कर में छोटी सी बात को लेकर ऑटो चालक की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान अन्य लोग तमाशबीन बने रहे, जबकि ऑटो चालक अपनी जान बचाने की गुहार लगता रहा, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। कुछ रेलयात्री एक ट्रेन से नीचे उतरकर आए। इनमें कुछ महिला व पुरूष शामिल थे। जैसे ही वे सर्कूलेटिंग एरिया में आए, वैसे ही एक ऑटो उनको सामने आ गया। उन्होंने ऑटो चालक से ऑटो हटाने के लिये कहा तो इस बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते लड़की ने ऑटो चालक को पीटना शुरू कर दिया। जिसे देख वहां पर अफरा तफरी मच गयी। लगभग आधा घंटे तक रेलयात्री ऑटो चालक की पिटाई करते रहे। इस दौरान तमाशवीनों की भीड़ एकत्रित हो गयी, लेकिन किसी ने भी मानवता का परिचय देते हुए उसको नहीं बचाया। जबकि वह बचाने की गुहार लगाता रहा। इसके बाद रेलयात्री बस में सवार होकर आगरा के लिए निकल गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।