भाई को बचाने आई युवती से छेड़छाड़ का आरोप
Firozabad News - जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने नौ लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके भाई की पिटाई की और उसे बचाने पर छेड़खानी की। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है, जबकि पुलिस ने घटना की जानकारी से...

जनपद के जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने गांव के ही नौ लोगों पर घर घुसकर भाई की पिटाई लगाने एवं बचाने पर छेडखानी करने का आरोप लगाया है। पीड़ता ने कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है। थाना जसराना के एक गांव निवासी युवती का भाई एवं उसका साढ़ू एक दावत में गए थे। देर रात लौटकर आ रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही नौ लोग आ गए। लोगों ने मिलकर पहले साढ़ू की उसके घर में घुसकर पिटाई लगा दी और बाद में वह युवके घर में घुस आए तथा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने युवती के भाई को पीटना शुरू किया तो युवती एवं उसकी मां ने युवक को बचाने का प्रयास किया। आरोप है कि इस दौरान मारपीट करने वाले आरोपियों ने युवती के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।