Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsGirl Accuses Nine Men of Assault and Harassment in Jasrana Village

भाई को बचाने आई युवती से छेड़छाड़ का आरोप

Firozabad News - जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने नौ लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके भाई की पिटाई की और उसे बचाने पर छेड़खानी की। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है, जबकि पुलिस ने घटना की जानकारी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 27 April 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
भाई को बचाने आई युवती से छेड़छाड़ का आरोप

जनपद के जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने गांव के ही नौ लोगों पर घर घुसकर भाई की पिटाई लगाने एवं बचाने पर छेडखानी करने का आरोप लगाया है। पीड़ता ने कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है। थाना जसराना के एक गांव निवासी युवती का भाई एवं उसका साढ़ू एक दावत में गए थे। देर रात लौटकर आ रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही नौ लोग आ गए। लोगों ने मिलकर पहले साढ़ू की उसके घर में घुसकर पिटाई लगा दी और बाद में वह युवके घर में घुस आए तथा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने युवती के भाई को पीटना शुरू किया तो युवती एवं उसकी मां ने युवक को बचाने का प्रयास किया। आरोप है कि इस दौरान मारपीट करने वाले आरोपियों ने युवती के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें