Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsGangsters Assault Woman in Shikohabad Over Wall Dispute

दबंगों ने महिला को पीटा, वीडियो वायरल

Firozabad News - शिकोहाबाद के मेला बाग में दबंगों ने एक महिला की दीवार तोड़ दी और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। महिला का कहना है कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं। मारपीट का वीडियो सोशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 16 Jan 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on

शिकोहाबाद के मोहल्ला मेला बाग में दबंगों ने एक महिला की दीवार को तोड़ दिया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने महिला के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने थाने में दबंगों के खिलाफ तहरीर दी है। नीलम देवी पत्नी विवेक कुमार निवासी मेला बाग 15 जनवरी को अपने प्लाट में चाहरदीवारी सही करा रही थी। इस दौरान आधा दर्जन दबंग यहां पहुंच गए तथा प्लॉट की दीवार तोड़ने लगे। जब पीड़िता ने दीवार तोड़ने का विरोध किया तो दबंगों ने महिला के साथ गाली गलौज करते हुए पीड़िता के साथ मारपीट की। मारपीट में महिला घायल हो गई। महिला का शोर सुन मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखकर आरोपी पीड़िता का मोबाइल लेकर भाग गए। मारपीट के दौरान पीड़िता का कुंडल एवं मंगलसूत्र भी गिर गया। पीड़िता का आरोप है कि दबंग हिस्ट्रीशीटर हैं। इधर महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि मामले में तहरीर आई है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें