Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsGAIL Gas Cuts PNG Prices for Diwali and Navratri in Firozabad

घरेलू गैस उपभोक्ताओं की चार रुपये सस्ती हुई गैस

Firozabad News - फिरोजाबाद में गेल गैस कंपनी ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए नवरात्रि और दीपावली के मौके पर कीमतों में 4 रुपये प्रति मानक घन मीटर की कटौती की है। अब घरेलू पाइपलाइन गैस की कीमत 49 रुपये प्रति घन मीटर हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 2 Oct 2024 12:37 AM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद। गेल गैस कंपनी ने सुहाग नगरी में घरेलू गैस उपभोक्ताओं को नवरात्रि एवं दीपावली की त्योहारी सीजन का तोहफा दे दिया है। गेल गैस लिमिटेड ने 1 अक्टूबर से रसोई की घरेलू पाइप लाइन नेचुरल गैस की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। गैल गैस लिमिटेड द्वारा यह पहल रसोई में पर्यावरण के अनुकूल और सुविधा जनक ईंधन को बढ़ावा के उद्देश्य से की गई है| गैस कंपनी ने तत्काल प्रभाव से कांच नगरी में में घरेलू पीएनजी की कीमत में 4 रुपये प्रति मानक घन मीटर की दर से कमी की गई है। अभी तक पाइप लाइन नेचुरल गैस की कीमत 53 रुपए प्रति घन मीटर थी। जो कि अब 4 रुपए रुपए की कटौती कर दिए जाने से 49 प्रति घन मीटर रह गई है।

5600 परिवारों को मिलेगा फायदा

गैस कंपनी की मुख्य प्रबंधक जनसंचार शिल्पी टंडन ने बताया कि फिरोजाबाद में वर्तमान समय में 5600 उपभोक्ताओं को घरेलू पाइपलाइन गैस की सप्लाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि घरेलू गैस की रेट में जो कमी की गई है इसका लाभ इन सभी गैस उपभोक्ताओं को मिलेगा। गैस की नई रेट 1 अक्टूबर से लागू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें