Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFree Medical Camp in Firozabad Treats 235 Patients with Homeopathy

शिविर में हुआ 235 रोगियों का परीक्षण, मुफ्त दवाएं दीं

फिरोजाबाद में समाजसेवी बसंत कुमार जैन की पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 235 मरीजों का परीक्षण किया गया। विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों को मुफ्त दवाएं दी गईं। शिविर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 19 Oct 2024 12:41 AM
share Share

फिरोजाबाद। नगर में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शहर में 235 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण किया। विभिन्न रोगों से ग्रसित पाए मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया। नगर में समाजसेवी बसंत कुमार जैन की प्रथम पुण्यतिथि पर रत्नत्रय दिगंबर जैन मंदिर नसिया जी कोटला रोड पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जैनमुनि अमित सागर ने शिविर में प्रवचन देकर शुरूआत की। शिविर का शुभारंभ मेयर कामिनी राठौर, डॉ उमाशंकर गुप्ता, अनुपम शर्मा, डॉ अमित जैन, रेनु जैन, पुष्पा जैन, रश्मि जैन, विजय जैन इंदौर, स्वामी जयनेत्र, कीर्ति मुंबई ने संयुक्त रूप से किया।

शिविर में नेमिनाथ होम्योपैथिक हॉस्पिटल मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर कुबेरपुर के 8 डॉक्टरों ने अपनी चिकित्सा सेवाएं दी।‌ डॉ रितु गुप्ता की देखरेख में सभी डाक्टरों ने शिविर में 235 मरीजों का परीक्षण किया। तत्पश्चात उनको मुफ्त दवा वितरण किया।

शिविर में सबसे ज्यादा मरीज़ जोड़ों के दर्द, थाइराइड, आँखों के और पेट से संबंधित रहे। कार्यक्रम में मेयर कामिनी राठौर ने कहा कि यह समाज हित मे किया गया अच्छा कार्य है। हम सभी को ऐसे कार्य करते रहने चाहिए। मुनि अमित सागर ने कहा कि चिकित्सा सेवा बहुत ही ईमानदारी से किया जाने बाला कार्य है। यदि हमें स्वस्थ रहना है तो सबसे पहले अपना भोजन शुद्ध करना होगा।

डा रितु गुप्ता ने कहा होम्योपैथिक चिकित्सा इलाज का बहुत ही सरल तरीका है। अब होम्योपैथिक से केंसर का भी इलाज सम्भव है। मोतियाबिन्द जैसी बीमारी दवा से खत्म की जा सकती है। कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन ने विचार रखे। नेमिनाथ होम्योपैथिक हॉस्पिटल मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर कुबेरपुर के संस्थापक निदेशक डॉ प्रदीप गुप ने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता बताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें