उज्ज्वला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर का तोहफा
उज्जवल लाभार्थियों के लिए दीपोत्सव पर खुशखबरी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में अक्टूबर से दिसंबर तक उज्ज्वला लाभाथियों को एक सिलेंडर दिया जाएगा।
फिरोजाबाद। उज्जवल लाभार्थियों के लिए दीपोत्सव पर खुशखबरी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में अक्टूबर से दिसंबर तक उज्ज्वला लाभाथियों को एक सिलेंडर दिया जाएगा तथा दूसरे चरण में जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक सिलेंडर दिया जाएगा। इसके लिए जिले में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूर्ति विभाग द्वारा इस संबंध में गैस ऐजेंसी संचालकों को भी निर्देश दिए हैं। जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 233322 परिवार लाभांवित हो रहे हैं। इनमें आधार प्रमाणित 168693 उज्ज्वला लाभार्थियों को सबसे पहले मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर का वितण किया जाएगा। इसके बाद में जो भी आधार प्रमाणित होते जाएंगे, उन्हें मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। हालांकि लाभार्थियों को ऐजेंसी से मुफ्त सिलेंडर नहीं मिलेंगे। उज्ज्वला लाभार्थी को प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार ही 14.2 किग्रा सिलेंडर खरीदना पड़ेगा। इसके बाद योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी इनके खाते में ऑयल कंपनियों द्वारा भेजी जाएगी।
एजेंसी संचालक करेंगे उपभोक्ताओं को सूचित
पूर्ति विभाग ने कहा है कि ऑयल कंपनियों द्वारा एलपीजी वितरकों के माध्यम से निःशुल्क सिलेंडर रिफिल योजना के संबंध में प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके साथ साथ उज्ज्वला लाभार्थियों को टेलीफोन से जानकारी दी जाएगी। मोबाइल एसएमएस एवं हॉकर के द्वारा भी जागरूक किाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।