पब्लिक स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा के लिए आवेदन एक से
फिरोजाबाद के सभी पब्लिक स्कूलों में निर्धन छात्रों को मुफ्त पढ़ाई के लिए एक दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। निःशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत, प्राइवेट स्कूलों में छात्रों को मुफ्त...
नए सत्र में फिरोजाबाद सभी पब्लिक स्कूलों में निर्धन छात्रों को मुफ्त पढ़ाई के लिए समय से दाखिला दिलाने की विभाग तैयारी कर रहा है। इसके लिए एक दिसंबर से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, ताकि सभी चरणों की प्रक्रिया मार्च में हो जाए तथा छात्रों को दाखिला मिल जाए। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निर्धन छात्रों को प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अब एक दिसंबर से ही शुरू होगी। चालू वित्तीय सत्र में आवेदन की प्रक्रिया सत्र प्रारंभ के बाद तक चलने से कई छात्रों को देर से प्रवेश मिल सका। इस बार विभाग ने दिसंबर से ही प्रवेश प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। सत्र 2025-26 में इसके तहत प्रवेश के लिए पहले चरण के लिए आवेदन एक दिसंबर से शुरु हो जाएंगे। इन बच्चों के लिए हर कॉलेज में कक्षा एक एवं पूर्व प्राथमिक कक्षा में 25 फीसद सीट पर छात्रों को प्रवेश दिलाया जाता है। विभाग द्वारा इस बार नए सत्र से पहले ही अंतिम चरण की प्रक्रिया मार्च तक पूर्ण करने की तैयारी है, ताकि सत्र के पहले दिन से ही छात्र स्कूलों में पढ़ाई कर सकें। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आशीष कुमार पांडे ने कहा है कि अभिभावक छात्रों के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।