Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFormer minister Jayveer Singh infected in election preparations

चुनावी तैयारी में जुटे पूर्व मंत्री जयवीर सिंह संक्रमित

सिरसागंज में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को लेकर पुत्रवधू के नामांकन की तैयारी में जुटे पूर्व मंत्री जयवीर सिंह कोरोना संक्रमित आ गए हैं। अब उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 15 April 2021 04:10 PM
share Share

सिरसागंज में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को लेकर पुत्रवधू के नामांकन की तैयारी में जुटे पूर्व मंत्री जयवीर सिंह कोरोना संक्रमित आ गए हैं। अब उन्होंने अपने फेसबुक आईडी से मैसेज डालकर कहा है कि जो लोग उनके संपर्क में रहे हैं वे भी अपनी कोरोना की जांच करा लें।

पूर्व मंत्री ने लिखा है कि उनको दो दिन पूर्व लगा कि कोरोना जैसे लक्षण हो सकते हैं। इसलिए उन्होंने कोरोना की जांच कराई और संक्रमित आ गए हैं। अब वे आईसोलेट हो गए हैं। साथ ही हाल ही में संपर्क में आए लोगों से कहा है कि वे स्वास्थ्य केद्रों पर जाकर अपनी कोरोना की जांच करा लें।

सपा नेता का पुत्र, पुत्री समेत तीन संक्रमित

अपनी बेटी के जिला पंचायत सदस्य को लेकर चुनावी तैयारियों में जुटे सपा नेता एवं पूर्व विधायक रमेश चंद्र चंचल के बेटे, एक बेटी और बेटी की बेटी तीन दिन पूर्व संक्रमित आए हैं। पूर्व विधायक की बेटी जिला पंचायत सदस्य को लेकर चुनाव मैदान में है। बेटे समेत तीनों को आईसोलेट कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें