दबंगों ने दी वन दरोगा को जान से मारने की धमकी
Firozabad News - थाना नसीरपुर क्षेत्र के हरिहा के जंगल में अवैध रूप से लकड़ी काट रहे लोगों को रोकने पर वन दरोगा को जान से मारने की धमकी दी। वन दरोगा की शिकायत पर पुलिस
शिकोहाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र के हरिहा के जंगल में अवैध रूप से लकड़ी काट रहे लोगों को रोकने पर वन दरोगा को जान से मारने की धमकी दी गई है। वन दरोगा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वन दरोगा सुधीर कुमार 31 दिसंबर को अपने हमराहों के साथ हरिहा वन ब्लाक का गस्त कर रहे थे। तभी जंगल से लकड़ी के कटने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे तो वहां बृजेश कुमार, श्यामवीर सिंह पुत्र सिलेटी सिंह, कूका पुत्र मेहताब सिंह निवासीगण हरिहा थाना नसीरपुर, करन कुमार पुत्र पप्पू निवासी सिद्धपुरा हरिहा ज्यूली फ्लोरा के पेड़ काट रहे थे। जैसे ही लकड़ी काटने वालों ने वन विभाग की टीम को देखा वैसे ही सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
वन विभाग की टीम ने कटी पडी ज्यूली फ्लोरा के 25 पेड़ की लकड़ी को जगवीर पुत्र ओमप्रकाश ग्राम ततारपुर के सुपुर्दगी में रखवा दिया। पुलिस ने वन दरोगा की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।