Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFive Vehicles Collide Due to Dense Fog on Agra-Lucknow Expressway

घने कोहरे में फिल्मी स्टाइल में कंटेनर से भिडीं पांच कारें

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते एक एक कर 5 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे से एक्सप्रेस वे पर अफरा तफरी मच गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 20 Nov 2024 12:11 AM
share Share

शिकोहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते एक एक कर 5 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे से एक्सप्रेस वे पर अफ़रा तफरी मच गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसे में अन्य कई लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए। यूपीडा व पुलिस ने सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस वे से हटाकर नसीरपुर कट पर खड़ा कराकर यातायात सुचारू कराया। मंगलवार की अलसुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के थाना नसीरपुर क्षेत्र के 56.400 किलोमीटर पर टाटा कंटेनर बिजली का सामान लेकर रामगढ़ से इलाहाबाद जा रही थी। कंटेनर में चालक मोहम्मद नासिर पुत्र मोहम्मद आशीष निवासी ग्राम मदारपुर थाना असरगंज जिला मुंगेर बिहार के साथ क्लीनर रंजीत, रमाकांत, बबलू सहित पांच लोग सवार थे। इसी दौरान गाड़ी की शाफ्ट टूटने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर ओवरटेक लाइन पर पहुंच गई।

खड़े कंटेनर में उसके पीछे से कार संख्या यूपी 70 डीडी 7484 टकरा गई। जिसमें कार चालक रामकुमार पुत्र रामेश्वर निवासी बाह सहित दो लोग सवार थे। उसके पीछे कार से संख्या डीएल 2 सीबीए 3051 भी कोहरे में आकर टकरा गई। कार में चालक अतुल कुमार सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी डी 329 ओम नगर मीठापुर नई दिल्ली कुल पांच व्यक्ति सवार थे। घायल हुए अंबिका प्रसाद पुत्र रमित को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया।

कोहरे में इन वाहनों में भी एक और कार संख्या यूपी 16 ईए 9128 नोएडा से बिहार जा रही थी वह भी टकरा गई। कार में चालक अरविंद पुत्र जगत सिंह निवासी छोटी मलिक थाना बिसरत जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश सहित 4 लोग सवार थे। इसके पीछे भी कार संख्या यूपी 80 जीपी 6602 आगरा से फर्रुखाबाद जा रही थी जिसे चालक गौरव गुप्ता दिनेश चंद्र गुप्ता निवासी 140 ट्रांस जमुना कॉलोनी फर्रुखाबाद चला रहा था वह भी टकरा गई।

एक एक कर कोहरे में फिल्मी स्टाइल के कारों के टकराने से एक्सप्रेस वे पर अफ़रा तफरी मच गई। हादसे को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पर पहुँची नसीरपुर पुलिस के साथ यूपीडा के कर्मचारियों ने सभी घायलों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि कई वाहनों के टकराने में एक युवक ही गंभीर रूप से घायल हुआ। अन्य सभी मामूली रूप से चोटिल हुए। हादसे के दौरान वाहनों में सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें