कोरोना से पांच की मौत, 53 नए संक्रमित
Firozabad News - स्वास्थ्य विभाग के दंत शल्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई में तैनात डॉ वीरेंद्र सिंह की लखनऊ में और चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र...
स्वास्थ्य विभाग के दंत शल्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई में तैनात डॉ.वीरेंद्र सिंह की लखनऊ में और चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसायनी डॉ.प्रदीप कुमार की आगरा में उपचार के चलते कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा महिला समेत तीन और मौतें हुई हैं।
शनिवार को 53 नए संक्रमित आए हैं। अब मृतकों की संख्या 113 हो गई है। वहीं कुल संक्रमित 8179 हो गए हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 879 हो गई है। होम आईसोलेशन में 747 मरीज हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कौरारी निवासी 71 साल का बुजुर्ग, जैन नगर खेड़ा निवासी 61 साल का बुजुर्ग, नगला सेंदलाल में 80 साल का बुजुर्ग, प्रतापपुर चौराहा शिकोहाबाद में 56 साल का प्रौढ़, तिलक नगर में 27 साल की महिला, तिलक नगर में 26 साल का युवक, फुलाइची में 45 साल का युवक संक्रमित आता है। रामपुर में 27 साल का युवक, शिव नगर टूंडला में 23 साल का युवक, बसई टूंडला में 55 साल का प्रौढ़, सिरसागंज के अरांव में 71 साल का बुजुर्ग, सिरसागंज में 24 साल का युवक, टीचर्स कॉलोनी में 39 साल का युवक, वसुदेव मई शिकोहाबाद में 24 साल की युवती, आवास विकास शिकोहाबाद में युवती, आमरी में 60 साल का बुजुर्ग, मुस्तफाबाद में 57 साल का प्रौढ़ संक्रमित आया है। टूंडला की हाईवे रेजीडेंसी में 35 साल का युवक, 59 साल का प्रौढ़ भी संक्रमित मिला है।
एक साथ 178 संक्रमित ठीक हुए
अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा ठीक होने का सुहागनगरी में आया है। शनिवार को 178 संक्रमित ठीक हो गए हैं। अब तक कुल 7189 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
एफएच में चिकित्सक संक्रमित
एफएच मेडिकल कॉलेज टूंडला में चिकित्सक संक्रमित मिले हैं। इसमें 30 साल का चिकित्सक, 28 साल का चिकित्सक संक्रमित आया है।
इन पांच की हुई है कोरोना से मौत
कोरोना के चलते स्वास्थ्य विभाग के दो चिकित्साधिकारियों के अलावा शिकोहाबाद के 29 वर्षीय युवक, उतरारा जसराना के 70 साल के बुजुर्ग, राजपूत कालोनी टूंडला निवासी 70 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हुई है।
टूंडला में मिले कई संक्रमित
टूंडला। नगर में शनिवार को कई कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने आईसोलेट कराया। नगर में कोरोन का कहर अब दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। शनिवार को नगर में कई जगह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पालिका को जैसे ही उनकी जानकारी हुई वैसे ही उनके घरों को सेनेटाइज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।