अभियुक्त राजा और ताज की तलाश में दबिश जारी
शिकोहाबाद के नौशहरा में पटाखे के गोदाम में हुए विस्फोट से 5 लोगों की मौत और 6 से अधिक घायल हुए। मुख्य आरोपी भूरे खां को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। उसके दोनों बेटों की तलाश जारी है। आरोपी से...
शिकोहाबाद कें नौशहरा में पटाखे के गोदाम में भीषण ब्लास्ट से 5 लोगों की मौत व आधा दर्जन से अधिक लोग घायल होने के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। अब उसके दोनों बेटों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। गोदाम संचालित करने वाले पुलिस ने भूरा खां व उसके दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने घटना के बाद से फरार मुख्य आरोपी भूरे खां को पुलिस मंगलवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान भूड़ा नहर पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस की मुठभेड़ के दौरान आरोपी से तमंचा, कारतूस, खोखा बरामद हुआ था।
आरोपी के दो बेटे अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस की तीन टीमें ताज, राजा पुत्रगण भूरा खां की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही हैं। ले
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।