जेएस विवि में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर शुरू
जेएस विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन गुरुवार से प्रारंभ हो गया। शिविर का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव...
जेएस विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन गुरुवार से प्रारंभ हो गया। शिविर का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.सुकेश यादव ने स्काउट का ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर प्रथम दिवस सभी शिविरार्थियों को स्काउट गाइड के प्रशिक्षकों ने स्काउट-गाइड के बारे में विस्तार से बताया।
प्रथम दिवस ध्वज शिष्टाचार के साथ जेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट नवयुवकों के लिए स्वयं सेवी गैर सरकारी शैक्षिक आंदोलन है। मैनेजिंग ट्रस्टी अशोक यादव ने कहा स्काउट गाइड समाज को उपयोगी है। हिमांशु यादव ने कहा कि स्काउट सबका मित्र है। इसके बाद डायरेक्टर जनरल डॉ.गौरव यादव ने स्काउट गाइड के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने विस्तार से स्काउट के कार्यों और कर्तव्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में शिविर संचालक रघुवीर सिंह, आशीष यादव और सुस्मिता सिंह ने प्रशिक्षार्थियों को विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉ.संजीव यादव, डॉ.सुनील यादव, डॉ.आदित्य चौहान, प्रशांत यादव, राजेश यादव, सतेंद्र सिंह व डॉ.विभा चौहान का सहयोग सराहनीय रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।