Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFirst Batch of MBBS Graduates from Firozabad Medical College Celebrated

डाक्टर बने मेडिकल कालेज के पहले बैच को दी विदाई

Firozabad News - फिरोजाबाद के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से पहला बैच एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर डाक्टर बन गया। विदाई समारोह में विधायक मनीष असीजा ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 6 April 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
डाक्टर बने मेडिकल कालेज के पहले बैच को दी विदाई

फिरोजाबाद। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से शुक्रवार को पहला बैच पढ़ाई पूरी कर डाक्टर बन गया। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के पहले बैच को विदाई दी गई।

मेडिकल कालेज में पहले बैच की पढ़ाई पूरी होने पर आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया। आत्मीयता और गौरव के भाव से ओतप्रोत वातावरण में सरकार की एक जनपद, एक मेडिकल कॉलेज योजना के अंतर्गत स्थापित महाविद्यालय के प्रथम एमबीबीएस बैच के सम्मान और विदाई के लिए आयोजन किया।

समारोह के मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए सीख एवं शुभकामनाएं दीं। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. योगेश कुमार गोयल ने की। मंच संचालन डॉ. अरु शिखा सिंह ने किया। प्राचार्य डॉ. गोयल ने छात्रों के शैक्षणिक एवं नैतिक विकास की सराहना करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक विदाई नहीं, बल्कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ओर पहला कदम है।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षकों, छात्रों एवं मैट्रन्स ने अपने अनुभव साझा किए। शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। मुस्कान माहेश्वरी को सर्वाधिक विषयों, फिजियोलॉजी, एनाटोमी पीडियाट्रिक्स, फारेंसिक मेडिसिन, कम्युनिटी मेडिसिन एवं माइक्रोबायोलॉजी में श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं बैच टॉपर के रूप में सम्मानित किया। वहीं साक्षी गर्ग बायोकेमेस्ट्री,फार्माकोलॉजी गायनकोलॉजी,जर्नल सर्जरी, पैथोलॉजी, लक्ष्मी चौहान ईएनटी, महक अग्रवाल जनरल मेडिसिन और शुभांगी अग्रवाल को उनके विशिष्ट अकादमिक प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें