Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFirozabad Youth Falls Victim to Cyber Fraud Loses 19 21 Lakhs

साइबर ठगों ने युवक से लाखों रुपये की ठगी की

Firozabad News - प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर चेतावनी जारी की जाती है और जिला पुलिस द्वारा भी सोशल मीडिया से लेकर हर प्लेटफार्म पर लोगों को जागरुक किया जाता है।

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 6 Jan 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर चेतावनी जारी की जाती है और जिला पुलिस द्वारा भी सोशल मीडिया से लेकर हर प्लेटफार्म पर लोगों को जागरुक किया जाता है। कहा जाता है कि साइबर ठगों के चंगुल में नहीं फंसें। इसके बाद भी फिरोजाबाद का एक युवक साइबर ठगों का शिकार हो गया और लाखों रुपये वसूल कर लिए। अब साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराकर धनराशि वापसी की गुहार लगाई है। प्रखर बंसल पुत्र मनोज कुमार अग्रवाल निवासी कन्हैया लाल की जीन कोटला रोड ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके साथ आन लाइन फ्राड हुआ है। बेवसाइट के जरिए थोड़ा इन्वेस्टमेंट करने के लिए उसने 20 लाख रुपया लगा दिया था। इसकी वापसी को लेकर साइबर ठगों ने उसको अपने जाल में फंसा लिया था।

एक एक करके साइबर ठगों ने 17 किस्तों को जमा कराया। इस 17 किश्तों में 19.21 लाख रुपया और जमा करा लिया। मामले की साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पहले उसकी बातचीत रोहित शर्मा नाम के युवक से हुई थी। इसके बाद वीरेंद्र शुक्ला, प्रकाश, राहुल, फारुक पटेल से बातचीत हुई। सभी ने खुद को इंदौर मध्य प्रदेश का बताया था। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धनराशि की वापसी की साइबर थाने से गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें