साइबर ठगों ने युवक से लाखों रुपये की ठगी की
Firozabad News - प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर चेतावनी जारी की जाती है और जिला पुलिस द्वारा भी सोशल मीडिया से लेकर हर प्लेटफार्म पर लोगों को जागरुक किया जाता है।
फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर चेतावनी जारी की जाती है और जिला पुलिस द्वारा भी सोशल मीडिया से लेकर हर प्लेटफार्म पर लोगों को जागरुक किया जाता है। कहा जाता है कि साइबर ठगों के चंगुल में नहीं फंसें। इसके बाद भी फिरोजाबाद का एक युवक साइबर ठगों का शिकार हो गया और लाखों रुपये वसूल कर लिए। अब साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराकर धनराशि वापसी की गुहार लगाई है। प्रखर बंसल पुत्र मनोज कुमार अग्रवाल निवासी कन्हैया लाल की जीन कोटला रोड ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके साथ आन लाइन फ्राड हुआ है। बेवसाइट के जरिए थोड़ा इन्वेस्टमेंट करने के लिए उसने 20 लाख रुपया लगा दिया था। इसकी वापसी को लेकर साइबर ठगों ने उसको अपने जाल में फंसा लिया था।
एक एक करके साइबर ठगों ने 17 किस्तों को जमा कराया। इस 17 किश्तों में 19.21 लाख रुपया और जमा करा लिया। मामले की साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पहले उसकी बातचीत रोहित शर्मा नाम के युवक से हुई थी। इसके बाद वीरेंद्र शुक्ला, प्रकाश, राहुल, फारुक पटेल से बातचीत हुई। सभी ने खुद को इंदौर मध्य प्रदेश का बताया था। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धनराशि की वापसी की साइबर थाने से गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।