Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFirozabad Traders Demand Action Against Food Safety Officials for Harassment

एडीएम से मिले कारोबारी, छापे के नाम पर हो रहा उत्पीड़न

Firozabad News - फिरोजाबाद के व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा एवं औषध प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि छोटे कारोबारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है और बड़े मिलावटखोरों को संरक्षण दिया जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 7 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
एडीएम से मिले कारोबारी, छापे के नाम पर हो रहा उत्पीड़न

फिरोजाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी नेताओं ने खाद्य सुरक्षा एवं औषध प्रशासन के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छोटे कारोबारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जबकि बड़े मिलावटखोरों को विभागीय अधिकारी संरक्षण दे रहे हैं। व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री सुनील पैंगोरिया, जिलाध्यक्ष रामनरेश कटारा एवं महानगर अध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी ने एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषध प्रशासन के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का सैंपल भरने के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है।

खुले में तेल की बिक्री के संबंध में व्यापारियों ने कहा कि फिरोजाबाद मजदूरो का शहर है। मजदूर रोज कमाता है,रोज खाता है। वह 5-10 रुपये का तेल, मसाला, सब्जी, आटा लेकर अपना पेट भरता है। उन्होंने सैंपल के नाम पर सौदेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि तकनीक के दौर में सैंपल किट से मौके पर जांच कराएं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के संरक्षण में मिलावट का कारोबार संचालित होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भरे हुए सैंपल की एक यूनिट व्यापारियों को दी जाए, ताकि वह प्राइवेट जांच करा सकें। व्यापारी नेताओं ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कुछ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की जांच आर्थिक अपराध शाखा से कराने की मांग करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुख्यालय पर न रह कर सरकार के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं। ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें