धर्म प्रमाण पत्र पाने के लिए भटकते रहे युवा
फिरोजाबाद में टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती के आवेदक धर्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए तहसील कार्यालय में दिनभर भटकते रहे। तहसीलदार सदर के हस्ताक्षर न होने से प्रमाण पत्र नहीं बन सके, जिससे युवाओं में...
फिरोजाबाद में धर्म प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए टेरिटोरियल आर्मी की भरती के आवेदक दिन भर तहसील कार्यालय में भटकते रहे, लेकिन फिर भी उनके प्रमाण पत्र पर तहसीलदार सदर के हस्ताक्षर नहीं हो सके। दफ्तर में कोई कर्मचारी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा था। इससे युवा आक्रोशित दिखाई दिए। शनिवार को सदर तहसील कार्यालय में लेखपाल, कानूनगो की रिपोर्ट लगवाने के बाद भी आवेदकों का धर्म प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा था। जिसको लेकर आवेदक तहसील कार्यालय में इधर से उधर भटक रहे थे। दरअसल सभी की रिपोर्ट लगने के बाद में धर्म प्रमाण पत्र पर तहसीलदार सदर के हस्ताक्षर होने थे, लेकिन तहसीलदार सदर दिनभर अपने दफ्तर में मौजूद नहीं रहे। आवेदकों का कहना था कि धर्म प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए कई दिन से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन तहसीलदार सदर कार्यालय में नहीं मिल पा रहे। तहसील कार्यालय में उपस्थित नायब तहसीलदार ने धर्म प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि इस पर तो तहसीलदार साहब के ही हस्ताक्षर होना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।