Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFirozabad Tackles Drinking Water Crisis New Borewell Installation Planned in Tilak Nagar

पेयजल संकट से निजात को तिलकनगर में लगेगा नया नलकूप

फिरोजाबाद के मोहल्ला तिलकनगर में पेयजल समस्या का समाधान शुरू हो गया है। जलकल विभाग ने नए नलकूप के लिए स्थान का चयन किया है। इससे क्षेत्र के लोगों को पानी की बेहतर उपलब्धता होगी। नए नलकूप की स्थापना से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 10 Sep 2024 01:26 AM
share Share

फिरोजाबाद। मोहल्ला तिलकनगर में पेयजल समस्या के समाधान की कवायद शुरू कर दी गई है। मोहल्ले में गंगाजल के अलावा नलकूप के माध्यम से लोगों की प्यास बुझाई जाएगी। नया नलकूप लगाने को लेकर शनिवार को जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता ने पार्षद के साथ नए नलकूप के लगाने को लेकर स्थान का चयन किया। स्थान चयनित होने के बाद जलकल विभाग में नलकूप के लिए बोरिंग की तैयारी शुरू कर दी है। अधिशासी अभियंता तारकेश्वर पांडे के अलावा पार्षद पूनम शर्मा ने नए नलकूप को लेकर कई स्थानों का जायजा लिया। कुछ लोगों द्वारा बताया कि पुराने नलकूप से कुछ दूरी पर मीठे पानी के निकलने की संभावना है। जानकारी मिलने के बाद अधिशासी अभियंता एवं पार्षद ने गली का निरीक्षण किया तथा नलकूप के लिए यह स्थान बेहद उपयुक्त माना गया। सभी की सहमति से नलकूप के लिए स्थान चिन्हित कर लिया।

अधिशासी अभियंता ने नए नलकूप के लिए बोरिंग करने को अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। तिलकनगर में फिलहाल मायापुरी टंकी से गंगाजल की सप्लाई होती है। अधिक दूरी होने के कारण तिलक नगर के लोगों को भरपूर मात्रा में पानी नहीं मिल पाता तथा कई बार इसको लेकर हंगामा भी हो चुका है। नए नलकूप लगाने की जानकारी मिलने से क्षेत्रीय लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। नलकूप लगने के बाद मोहल्ले में पानी की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें