बोले फिरोजाबाद:: रामगढ़ रोड पर गड्ढों के दर्द से कराह रहे राहगीर
Firozabad News - फिरोजाबाद की स्मार्ट सिटी में रामगढ़ रोड पर गड्ढों से जनता परेशान है। ई-रिक्शा पलटने के साथ-साथ दो पहिया वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार और राहगीर लगातार गड्ढों के कारण...
स्मार्ट सिटी फिरोजाबाद में जनता सड़कों पर गड्ढों का दर्द झेल रही है। ई रिक्शा आए दिन पलटते हैं तो दो पहिया वाहन चलाने में चालकों को भी परेशानी होती है। गड्ढे बचाने के फेर में हादसों का डर सताता रहता है। यह स्थिति है थाना रामगढ़ रोड की। हाइवे से अगर उल्टे हाथ पर थाना रामगढ़ की तरफ बढ़ें तो यहां पर चालकों का स्वागत करते हैं सड़क के गड्ढे। सालों से निर्माण न होने के कारण वाहन चालकों को गड्ढों के बीच सड़क को खोजना पड़ता है। दुकानदार दिन भर उड़ती धूल से परेशान हैं तो आए दिन गड्ढों में चुटैल होते लोगों को देख परेशान। फिरोजाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करने वाले नगर निगम को ध्यान कब शहर के इस प्रमुख मार्ग की तरफ जाएगा...।
रामगढ़ रोड शहर का प्रमुख मार्ग है। करीब पांच वार्ड का जुड़ाव इस सड़क से होता है, लेकिन फिरोजाबाद का यही मार्ग निगम की अनदेखी का शिकार हो रहा है। इस मार्ग पर हर तरफ गड्डे ही गड्ढे दिखाई देते हैं तो इससे इस मार्ग पर चलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मानें तो सालों से इस मार्ग का निर्माण नहीं हुआ है। इस सड़क के गड्डों से सिर्फ दुकानदार ही परेशान नहीं हैं, बल्कि इस सड़क से जुड़ने वाली आस पास के वार्ड की जनता परेशान हैं। बच्चे स्कूल जाते वक्त गिर जाते हैं तो महिलाएं भी कई बार चुटैल हो गई हैं।
रामगढ़ रोड पर गड्डों का दर्द झेलने वाले दुकानदार एवं राहगीरों से जब हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत संवाद किया तो हर जुबां पर एक ही बात थी कि आखिर समूचे शहर को स्मार्ट बनाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन क्या यह सड़क इस शहर में नहीं आती है। सड़क पर गड्ढों में गिट्टी दिखाते हुए कहते हैं कि दिन भर यहां से धूल उड़ती रहती है। गड्डा मुक्त सड़कों का दावा इतनी बार किया गया, लेकिन निगम क्षेत्र में आने वाली इस सड़क पर आज तक गड्डे भरते हुए भी नहीं दिखाई दिए हैं। दुकानदारों का कहना है कि बनी हुई सड़कों को फिर से बनवाने से पहले निगम को इन सड़कों के गड्ढे भरवाने की तरफ ध्यान देना चाहिए, ताकि आम जनता सुकून से राहों पर चल सके।
आए दिन पलटते हैं ई-रिक्शा:सड़क पर इन गड्ढों के कारण आए दिन ई रिक्शा भी यहां पर पलट जाते हैं। ई रिक्शा चालक गड्डों को बचाने का प्रयास भी करते हैं, लेकिन सड़क पर इस तरह से गड्ढे हो गए हैं कि अक्सर यहां पर ई रिक्शा पलट जाते हैं। दुकानदारों की मानें तो कई बार ई रिक्शा पलटने से बड़ा हादसा होते-होते बचा है।
गड्ढों से हर वक्त लगा रहता है जाम
रामगढ़ रोड पर सड़क के गड्ढे जाम की भी वजह बन रहे हैं। अक्सर चालकों को गड्ढों में से सड़क को खोजना पड़ता है। इसके चलते वाहन चलाने में भी खासी सावधानी बरतनी पड़ती है। कई बार गड्ढों से वाहन को बचाने के चक्कर में वाहन आमने-सामने फंस जाते हैं। इस स्थिति में यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यह दर्द गहरा है
क्षेत्र की समस्याओं को हम वक्त-वक्त पर सदन में उठाते रहे हैं। कई बार इस सड़क की समस्या को भी उठाया है, लेकिन अभी तक सड़क के संबंध में निगम में प्रस्ताव पास नहीं हो सका है। इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं तथा सदन में फिर से इस सड़क के निर्माण की मांग उठाई जाएगी।
-अलकाब निजाम, पार्षद
इस सड़क से हर वक्त धूल उड़ती रहती है। इससे दुकानदारी भी प्रभावित होती है। खाने-पीने के सामान को ढंक कर धूल से बचा कर रखना पड़ता है। कई बार लोगों के पैर मुड़ जाने से वह चुटैल हो जाते हैं। निगम की अनदेखी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
-मुकीम
जब से हमने इस सड़क को देखा है, तब से इसी हाल में है। सड़कों में गड्ढों के चलते चलना मुश्किल हो रहा है। सुबह से शाम तक सड़क से धूल उड़ती रहती है, सड़क में गड्डे एवं गिट्टी पड़ी होने से सफाई भी नहीं हो पाती है। हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
-अब्दुल रहमान
इन गड्डों के चलते दो पहिया वाहन चलाना भी मुश्किल हो जाता है। हमारी बाइक का भी एक्सल एक बार टूट चुका है। घर आने-जाने के लिए इस सड़क पर ही चलना मजबूरी है, लेकिन बड़ी परेशानी होती है। नगर निगम को जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराना चाहिए।
-हैदर अली
सड़क पर चलते ही अंधा व्यक्ति भी बता देता है कि यह सड़क नहीं है, बल्कि गड्डे ही गड्ढे हैं, लेकिन इसके बाद भी नगर निगम एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान न जाने क्यों इस सड़क पर नहीं है। इस सड़क से हर रोज लाखों लोगों का आवागमन होता है।
-जहीर
इस सड़क को लंबे वक्त से हम ऐसे ही देख रहे हैं। गड्ढों का हाल यह है कि वाहन चालक एक तरफ से गड्ढे को बचाता है तो दूसरी तरफ गड्ढे में फंस जाता है तथा इस स्थिति में कई बार गाड़ियां भी पलट जाती हैं। बाजार में कहीं कोई शौचालय भी नहीं है। इससे दुकानदारों के साथ ही राहगीरों भी परेशानी होते हैं।
-मो.शान
सड़क में गड्ढों की समस्या के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ई रिक्शा भी इस मार्ग से गुजरते वक्त पलटते हुए बचे हैं तो कई लोग चुटैल हो चुके हैं, अगर सड़क को जल्द ही नहीं बनवाया गया तो फिर आने वाले वक्त में बरसात में इस सड़क पर मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
-जावेद
इस क्षेत्र में ज्यादा दिक्कत सड़क की है, इस पर दिन के उजाले में दो पहिया वाहन चलाने में दिक्कत आती है। वहीं सड़क पर कई जगह पर पोल लगाए गए हैं, उन पर अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। इस स्थिति में रात को इन स्थानों पर अंधेरा परेशानी को बढ़ा देता है।
-इरफान पेंटर
सड़क टूटी होने से आसपास की गलियों में रहने वाले परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन परिवारों के बच्चे स्कूल जाते हैं तो कई बार हादसों का शिकार हो जाते हैं। कई बार महिलाएं भी इन गड्ढों की वजह से गिर कर चुटैल हो जाते हैं। नगर निगम अधिकारियों से मांग है कि इस सड़क को बनवाएं। समस्याओं से निजात दिलाना चाहिए।
-मो.हारून
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।