Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFirozabad Police Seizes 35 Bags of Government Rice in Smuggling Case

बिकने जा रहा राशन का 35 बोरी चावल पकड़ा

फिरोजाबाद के थाना मटसैना में 35 कट्टे चावल पकड़े गए, जो राशन का चावल निकले। पूर्ति निरीक्षक ने जांच के बाद इन्हें राशन डीलर को सौंपा। लोडर के मालिक ने बताया कि चावल कार्ड धारकों से कम कीमत पर खरीदकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 16 Oct 2024 12:45 AM
share Share

फिरोजाबाद। बीते दिनों थाना मटसैना में पकड़ा गया 35 कट्टा चावल आखिर राशन का चावल ही निकला। पूर्ति निरीक्षक ने जांच के बाद में इस चावल को राशन डीलर की सुपुर्दगी में दे दिया है। वहीं इस मामले में गांव से चावल खरीदने के मामले में एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बीते दिनों थाना मटसैना पुलिस ने चावल से भरा एक लोडर वाहन पकड़ा था। इसमें 45 से 50 किलो वजन के 35 कट्टे थे। पुलिस ने इसकी जानकारी पूर्ति विभाग को भेजी तो पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार ने यहां पहुंच कर लोडर में भरे हुए चावल की जांच की। प्लास्टिक की बोरी में भरे चावल के फोर्टिफाइड प्रतीत होने पर इसकी जगह-जगह पर सैंपलिंग की गई। इसके बाद में इसके सरकारी चावल होने की जानकारी मिलने पर इसे नजदीकी राशन विक्रेता मटसैना निवासी शिवकुमार की सुपुर्दगी में सौंप दिया।

वहीं जांच के दौरान लोडर वाहन के स्वामी पंकज राठौर ने कबूला कि चावल उसका है। उसने बताया कि उक्त चावल को कार्ड धारकों से कम कीमत पर खरीद कर एकत्रित कर लिया जाता है। इसके बाद इसे अधिक मूल्य पर बिक्री के लिए गाड़ी में लोड करके भेज देते हैं। सरगवां से उस दिन चावल लेकर लोडर निकला था तब इसे पुलिस ने पकड़ लिया। इस मामले में पंकज के खिलाफ भी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें