पुलिस भर्ती में सॉल्वर बैठाने वाला परीक्षार्थी भेजा जेल
Firozabad News - फिरोजाबाद पुलिस ने शनिवार को फर्जी तरीके से परीक्षा देने के मामले में फरार मूल परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने सॉल्वर गिरोह के सदस्य के माध्यम से परीक्षा दी थी। पुलिस ने आरोपी अमोद...
फिरोजाबाद। पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी तरीके से परीक्षा देने के मामले में फरार मूल परीक्षार्थी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह सॉल्वर गिरोह के एक सदस्य से परीक्षा दिलवा रहा था। 18 फरवरी 2024 को पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा देते हुए पुलिस ने सॉल्वर गिरोह के कई सदस्यों को दबोचकर जेल भेज दिया था। इन परीक्षार्थियों में से एक मूल परीक्षार्थी फरार चल रहा था। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने 5 सॉल्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमोद सिंह पुत्र प्रदीप कुमार निवासी सलेमपुर थाना जसराना को उसके गांव सलेमपुर से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी नौकरी नहीं लग रही थी। उसके दोस्त गणेश पुत्र अजंट सिंह निवासी यशोदा नगर ने पुलिस भर्ती परीक्षा के समय संपर्क करने के लिए कहा था। इससे वह लालच में आ गया। आरोपी ने पुलिस की भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए गणेश को एडमिट कार्ड दे दिया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी एक सॉल्वर के माध्यम से परीक्षा दिलवा रहा था। गणेश को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। जबकि मूल परीक्षार्थी फरार चल रहा था। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।