तमंचा सहित शातिर गिरफ्तार
Firozabad News - फिरोजाबाद की थाना रामगढ पुलिस ने एक शातिर अपराधी विक्रम दिवाकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान उसे फैक्ट्री क्षेत्र के पास हाईवे से पकड़ा। विक्रम के पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिन्दा...
फिरोजाबाद। थाना रामगढ पुलिस एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे थाना रामगढ़ हमराह के साथ चैकिंग कार रहे थे। उसी दौरान उन्हें तमंचाधारी युवक के बारे में पता चला। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर फैक्ट्री ऐरिया से आने वाले रास्ते पर हाईवे के किनारे से अभियुक्त को पकड़ लिया। अभियुक्त का नाम विक्रम दिवाकर उर्फ विक्की पुत्र श्यामलाल दिवाकर बताया है। वह गली नंबर 6 दुर्गानगर थाना रसूलपुर का रहने वाला है। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। विक्रम शातिर अपराधी है। उस पर हत्या का प्रयास सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।