निगम में कार्यकारिणी की बैठक आठ जनवरी को
Firozabad News - फिरोजाबाद में 8 जनवरी को नगर निगम की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विकास संबंधी प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। महापौर कामिनी राठौर और नगर आयुक्त ऋषिराज ने सभी सदस्यों को एजेंडा...
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में विकास कार्यों को लगातार जारी रखने को लेकर आठ जनवरी को नगर निगम में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बुलाई गई है। बैठक को लेकर कार्यकारिणी सदस्यों को एजेंडा तैयार करते हुए सभी से विकास संबंधी प्रस्ताव मांगे गए हैं। कार्यकारिणी की बैठक नगर निगम के जीवाराम हाल के स्थान पर महापौर कार्यालय में होगी। महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त ऋषिराज के आपसी विचार विमर्श के बाद यह निर्देश दिए। कार्यकारिणी की बैठक को लेकर महापौर एवं नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कार्यकारिणी के उपसभापति समिति सभी 12 सदस्यों को एजेंडा भेजकर इसकी जानकारी दें। शहर के विकास को लेकर अगर कार्यकारिणी के सदस्यों के पास कोई प्रस्ताव है तो उनको तत्काल संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान सभी विकास संबंधी प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा होगी तथा बाद में उन्हें स्वीकृत किया जाएगा। कार्यकारिणी की बैठक आईटीएमएस स्थित महापौर के कार्यालय में बुलाई है ताकि इस पर विस्तार से चर्चा की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।