Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFirozabad Medical College Workers Injured by Electric Shock Family Protests

झुलसे सफाईकर्मियों के परिजनों ने मेडिकल कालेज में काटा हंगामा

Firozabad News - फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में पुताई करते समय दो सफाई कर्मियों को करंट लग गया, जिससे वे घायल हो गए। परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि एक क्लर्क ने जबरन पुताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 5 Jan 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद। मेडिकल कालेज में शुक्रवार को पुताई करते समय दो सफाई कर्मी करंट लगने से घायल हो गए थे। उनके परिजनों ने शनिवार को मेडिकल पहुंचकर हंगामा किया। कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शुक्रवार को जलेसर रोड स्थित मेडिकल कालेज में कार्यरत सफाई कर्मी दीपक पुत्र राजेश कुमार तथा राधेश्याम पुत्र शेर सिंह निवासी पचवान कालोनी पुताई करते समय करंट लगने से झुलस गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। दोनों के परिजन एकत्रित होकर शनिवार को मेडिकल कालेज पहुंच गए। उन्होंने वहा जमकर हंगामा काटा। उनका आरोप था कि कालेज में कार्यरत एक क्लर्क ने जबरन ट्रांसफार्मर ब्लाक पर पुताई कराई थी। जिससे दोनों का करंट लग गया। पुताई करने से मना किया तो नौकरी से निकालने की धमकी दी।

उनका कहना है। उनसे कभी कही कभी कही काम कराया जाता है। बाद में प्राचार्य ने समझाबुझा कर मामले को शांत कराया। उनसे जांच की बात कही। वह लोग घर चले गए। उनका कहना था कि उन्होंने थाने में तहरीर दी है। वहीं प्रभारी निरीक्षक नारखी ने बताया उनके पास कोई तहरीर नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें