मनमाने तरीके से बढ़ा दी जमीन की सर्किल रेट
फिरोजाबाद सदर तहसील में जमीन के सर्किल रेट में 600 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। नागरिकों ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर मनमानी वृद्धि को गलत बताया है। उन्होंने कहा...
फिरोजाबाद सदर तहसील में जमीन की सर्किल रेट वृद्धि को लेकर विसंगतियां सामने आ रही है। जिसमें संपर्क मार्ग की सर्किल रेट बढ़कर राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्किल रेट के बराबर कर दी गई है। जमीन के सर्किल रेट में 600 फीसद तक की वृद्धि कर दी गई है। जिससे ग्रfमीणों में आक्रोश है। जमीन की सर्किल रेट में की गई मनमाने तरीके से वृद्धि से परेशान नागरिकों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि जिलाधिकारी द्वारा 26 नवंबर 2024 को जनपद में बढ़ाई गई जमीन की नई सर्कल रेट लागू की गई थी। जिसमें तहसील सदर के उपनिवंधक प्रथम द्वारा जनहित का ध्यान न रखते हुए जमीन की सर्किल रेट में करीब 600 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी गई है। जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। नागरिकों का कहना है मनमानी तरीके से की गई सर्किल रेट वृद्धि के चलते जमीन की बिक्री और बैनामा रजिस्ट्री लगभग बंद हो जाएगी। जिससे सरकारी राजस्व पर विपरीत प्रभाव पड़ जाएगा। सदर तहसील के मौजा अली नगर कैजरा में बार कुछ गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग को रोड सेगमेंट में कर दिए हैं। जिसमें जमीन की सर्किल रेट राष्ट्रीय राजमार्ग के समान 31700 रुपए प्रति वर्ग मीटर एवं 340 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर कर दी गई है। जबकि पूर्व में जमीन का सर्किल रेट 233 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर थी। ग्राम जलोपुरा से हिरन गांव को जोड़ने वाली पगडंडी सड़क पर भी मनमानी तरीके से सर्किल रेट बढ़ा दी गई है। जबकि यह मार्ग दो गांव को जोड़ता है। क्षेत्रीयजनों का कहना है कि अन्य मुख्य सड़कों की सर्किल रेट इसकी अपेक्षा काफी कम है। इसी तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से जमीन की सर्किल रेट बढ़ाने में की गई विसंगतियों दूर कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।