Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFirozabad-Karhal By-Elections Liquor Shops Closed to Ensure Smooth Voting

करहल मतदान को लेकर सीमा से सटी शराब की दुकानें बंद रहेंगीं

फिरोजाबाद करहल में उपचुनाव के लिए शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। यह आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है ताकि चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो। दुकानें 18 से 20 नवंबर तक बंद रहेंगी। अगर कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 17 Nov 2024 04:38 PM
share Share

फिरोजाबाद करहल में हो रहे उपचुनाव को लेकर फिरोजाबाद-मैनपुरी सीमा की शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी। इसको एकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। अगर कोई दुकान खोलकर बिक्री करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। करहल में हो रहे उपचुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए मैनपुरी का प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। इसी बीच फिरोजाबाद और मैनपुरी की सीमा से सटे इलाकों में कोई गड़बड़ी नहीं हो और चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों का संचालन नहीं हो इसके लिए कड़े कदम फिरोजाबाद जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए हैं।

देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग और अन्य विभिन्न प्रकार के आबकारी अनुज्ञापन की फिरोजाबाद जिले की दुकानें जो मैनपुरी के करहल विधानसभा की सीमा से 8 किमी की परिधि में आती हैं वे मतदान को लेकर 48 घंटे पहले से बंद रहेंगी। डीएम रमेश रंजन ने कहा है कि ये दुकानें 18 नवम्बर से 20 नवम्बर की शाम छह बजे तक मतदान होने तक बंद रखी जाएंगीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें