करहल मतदान को लेकर सीमा से सटी शराब की दुकानें बंद रहेंगीं
Firozabad News - फिरोजाबाद करहल में उपचुनाव के लिए शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। यह आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है ताकि चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो। दुकानें 18 से 20 नवंबर तक बंद रहेंगी। अगर कोई...
फिरोजाबाद करहल में हो रहे उपचुनाव को लेकर फिरोजाबाद-मैनपुरी सीमा की शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी। इसको एकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। अगर कोई दुकान खोलकर बिक्री करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। करहल में हो रहे उपचुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए मैनपुरी का प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। इसी बीच फिरोजाबाद और मैनपुरी की सीमा से सटे इलाकों में कोई गड़बड़ी नहीं हो और चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों का संचालन नहीं हो इसके लिए कड़े कदम फिरोजाबाद जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए हैं।
देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग और अन्य विभिन्न प्रकार के आबकारी अनुज्ञापन की फिरोजाबाद जिले की दुकानें जो मैनपुरी के करहल विधानसभा की सीमा से 8 किमी की परिधि में आती हैं वे मतदान को लेकर 48 घंटे पहले से बंद रहेंगी। डीएम रमेश रंजन ने कहा है कि ये दुकानें 18 नवम्बर से 20 नवम्बर की शाम छह बजे तक मतदान होने तक बंद रखी जाएंगीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।