बाइक फिसलने से एक कांवड़िये की मौत, दो गंभीर
Firozabad News - फिरोजाबाद में सोरों से बटेश्वर शिव मंदिर जा रहे कांवड़ियों की बाइक फिसलने से तीन कांवड़िए घायल हो गए। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
फिरोजाबाद। सोरों से कांवड़ लेकर बटेश्वर शिव मंदिर जा रहे बाइक सवार कांवड़ियों की बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। हादसे में तीन कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल कांवड़ियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान एक कांवड़िए की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भटकर पोस्टमार्टम कराया है। शेर सिंह (42) निवासी चौरंगाहार थाना बाह आगरा अपने गांव के अनुज (18) एवं दिनेश सविता (28) के साथ बाइक से कांवड़ लेने के लिए सोरों गए थे। तीनों कांवड़िए कांवड़ लेकर बाइक से बटेश्वरनाथ मंदिर जा रहे थे। जब वह बाइक से एटा शिकोहाबाद मार्ग पर गांव गंगनपुर जनपद एटा में अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।
हादसे में बाइक सवार तीनों कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर ग्रामीणों भीड़ जमा हो गई। परिजनों तीनों घायल कांवड़ियों को उपचार के लिए ऑटो से जसराना अस्पताल ले गए। जहां शेर सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जबकि दिनेश को संयुक्त चिकित्सालय, अनुज को उपचार मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
उपचार के दौरान शेर सिंह की मौत हो गई। हादसे में युवक की मौत से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक कांवड़िए की मृत्यु हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।