Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFirozabad Glass Industry Loses Millions as Natural Gas Burned During Diwali

कांच उद्योग में प्रतिदिन बेकार फुंक रही लाखों रुपये की गैस

Firozabad News - फिरोजाबाद के कांच उद्योग में दीपावली के दौरान पांच दिन से लाखों रुपये की नेचुरल गैस बर्बाद हो रही है। श्रमिकों के अवकाश पर जाने से उत्पादन ठप है और फैक्ट्री मालिक तापमान बनाए रखने के लिए गैस जला रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 5 Nov 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद। दीपावली के त्योहार पर सुहाग नगरी के कांच उद्योग में 5 दिन से हर रोज लाखों रुपये की नेचुरल गैस बेकार फुंक रही है। दीपोत्सव पर किए अवकाश के दौरान हर रोज कांच कारखाने में भट्टियों का टेंपरेचर मेंटेन रखने के लिए नेचुरल गैस फूंकी जा रही है। जिसकी वजह से शहर के चूड़ी एवं कांच उद्योग को प्रतिदिन लाखों रुपये की चपत लग रही है। दीपावली के त्योहार पर शहर के चूड़ी और कांच कारखाने में 5 दिन का अवकाश कर दिया था। अवकाश हो जाने पर कांच कारखाने में काम करने वाले बाहरी जिलों के कारीगर और श्रमिक त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने घर चले गए थे। जो अभी तक वापस नहीं लौट सके हैं। जिसकी वजह से शहर के चूड़ी और कांच कारखानो में उत्पादन बंद चल रहा है।

इधर बाहरी कारीगरों के वापस न लौटने पर शहर के चूड़ी और कांच कारखाने में हर रोज लाखों रुपये कीमत की नेचुरल गैस बेकार फुंक रही रही है। वहीं दूसरी ओर फैक्ट्री मालिक जल्द काम लगने की उम्मीद में कारखाने की भट्टियों का टेंपरेचर मेंटेन करने के लिए नेचुरल गैस जला रहे हैं।

इधर बगैर उत्पादन किए नेचुरल गैस जलाए जाने पर शहर के कांच उद्योग को हर रोज लाखों की चपत लग रही है। फैक्ट्री मालिक इस नुकसान को रोक पाने की स्थिति में नहीं है। उद्यमियों का कहना है कि कारीगरों के काम पर वापस लौटने पर जब कांच कारखाने में उत्पादन शुरू हो जाएगा। तभी इस नुकसान को रोका जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें