कर्मचारी एवं शिक्षक आज मनाएंगे काला दिवस
Firozabad News - फिरोजाबाद में कर्मचारी एवं शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। 1 अप्रैल को काला दिवस मनाते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ रहा है,...

फिरोजाबाद। कर्मचारी एवं शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक में समस्याओं पर मंथन किया। अटेवा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कृष्णज ने कहा कि एक अप्रैल को काला दिवस मनाते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। फेडरेशन अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि कर्मचारियों पर काम का बोझ अत्यधिक बढ़ गया है। सरकार विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती नहीं कर रही है। मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है। सरकार को इसे बहाल कर देना चाहिए। शिक्षक एवं कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि 10 से 15 हजार रुपये में कर्मचारी कार्य करते हैं। जिन्हें बुढ़ापे में पेंशन भी नहीं मिलेगी।
कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए सरकार के पास पर्याप्त फंड नहीं है, लेकिन जनप्रतिनिधियों के वेतन, भत्तों एवं पेंशन में बढ़ोतरी की जाती है। प्रेम किशोर, दलवीर सिंह, जावेद अली, मुलायम सिंह, गौरीशंकर विंद, योगेंद्र कुमार, योगेश यादव ने भी लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की। मौके पर संजय कुमार, ललितेश गोला, विकास यादव, पंकज कुशवाहा, संतोष कुमार, रोहित कुमार, राजेश यादव, सोनू वर्मा सर्वेश, राकेश कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।