चेस में यश जैन और स्नूपर सिंगल में कपिल रहे विजेता
Firozabad News - फिरोजाबाद, हिंदुस्तान संवाद। फिरोजाबाद क्लब में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न वर्ग के बैडमिंटन, चैस, कैरम
फिरोजाबाद क्लब में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न वर्ग के बैडमिंटन, चेस, कैरम, स्नूपर, टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। बालक-बालिका ओपन सिंगल, ओपन डबल्स, बालिका जूनियर अंडर-16 सिंगल, बालक जूनियर अंडर-16 एवं डबल्स वर्ग की प्रतियोगिता हुई। प्रतिभागियों ने एक दूसरे को पराजित करने के लिए भरपूर प्रयास किए। वहीं दर्शक और आयोजकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह दो गुना कर दिया। चेस में शिवम अग्रवाल को पराजित कर यश जैन विजेता रहे। स्पर्श अग्रवाल को पराजित कर विपिन चौहान, काव्य बंसल को पराजित कर शिवांक चतुर्वेदी विजेता रहे। स्नूपर सिंगल में कपिल गुप्ता, मोहित जिंदल विजेता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।