Firozabad Clerk Suspended for Issuing Wrong Caste Certificate प्रमाण पत्र में बदल डाली जाति, एक और लेखपाल निलंबित, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFirozabad Clerk Suspended for Issuing Wrong Caste Certificate

प्रमाण पत्र में बदल डाली जाति, एक और लेखपाल निलंबित

Firozabad News - फिरोजाबाद में सदर तहसील के एक लेखपाल को गलत जाति प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में निलंबित किया गया है। लेखपाल पवन कुमार यादव ने पिछड़ी जाति के आवेदक को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 30 March 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
प्रमाण पत्र में बदल डाली जाति, एक और लेखपाल निलंबित

फिरोजाबाद। सदर तहसील में गलत जाति प्रमाण पत्र जारी करने में एक और लेखपाल फंस गए हैं। पिछड़ी जाति के लेखपाल को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कर दिया। लेखपाल को प्रमाण पत्र में हेरा-फेरी कर कारनामा कर डाला। पिछड़ी जाति के आवेदक को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कर दिया। एसडीएम सदर ने गलत जाति प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में लेखपाल को सस्पेंड कर दिया। एसडीएम की इस कार्यवाही से अन्य लेखपालो और तहसील के कर्मचारियों में अफरा-तफरी है। लेखपाल के निलंबन का मामला सदर तहसील से जुड़ा हुआ है। लेखपाल पवन कुमार यादव ने राजस्व क्षेत्र दतोजी पर तैनाती के दौरान नगला विष्णु निवासी राजीव कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कर दिया। लेखपाल ने यह जाति प्रमाण पत्र वर्ष 2014 में जारी किया था। जांच के दौरान आवेदक राजीव कुमार की जाति अहीर बताई गई, जो पिछड़ा वर्ग में आती है, लेकिन लेखपाल ने राजीव कुमार को कोरी जाति का दर्शाते हुए उसका अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कर दिया। ॉ एसडीएम सदर द्वारा पूरे मामले की जांच कराई गई। स्थलीय जांच में मामला सही पाए जाने पर उन्होंने लेखपाल पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया।

पखवाड़े भर में दो लेखपाल हुए सस्पेंड

पखवाड़े भर में सदर तहसील में कार्यरत दो लेखपाल सस्पेंड हो गए। पूर्व में लेखपाल हिमांशी मित्तल सस्पेंड हुई थी। दोनों ही मामलों में जाति प्रमाण पत्र जारी करने में लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। इससे अन्य लेखपाल भी टेंशन में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।