दो केमिकल इकाइयों को गैस की परमिशन, अन्य का रास्ता खुला
Firozabad News - फिरोजाबाद की टीटी जॉन अथॉरिटी ने दो केमिकल इकाइयों को नेचुरल गैस के लिए परमिशन दे दी है, जिससे ये ईंधन के रूप में गैस का उपयोग कर सकेंगी। हालांकि, शहर की नई कांच इकाइयों को गैस मिलने पर अभी भी रोक लगी...
फिरोजाबाद। कांच नगरी में केमिकल इंडस्ट्री को नेचुरल गैस देने का रास्ता साफ हो गया। टीटी जॉन अथॉरिटी ने सुहागनगरी की दो केमिकल इकाइयों को नेचुरल गैस के लिए परमिशन दे दी है। अब यह इकाइयां ईंधन के रूप में नेचुरल गैस का प्रयोग कर केमिकल का उत्पादन कर सकेंगी। टीटी जॉन अथॉरिटी द्वारा कांच नगरी में इंडस्ट्रियल एरिया नगला भाऊ के निकट बंसल केमिकल्स इंडस्ट्रीज और दीपक केमिकल्स और औद्योगिक आस्थान जलेसर रोड को उत्पादन कार्य के लिए नेचुरल गैस का प्रयोग करने की परमिशन दे दी है। इधर अथॉरिटी की परमिशन मिलते ही गैस कंपनी ने दोनों केमिकल इकाइयों का गैस कनेक्शन चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शहर की दो केमिकल इकाइयों को परमिशन मिलने पर अन्य केमिकल इकाइयों को गैस मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
कांच इकाइयों को गैस देने पर अभी भी लगी हुई है रोक
टीटी जॉन अथॉरिटी द्वारा हाल ही में शहर की दो केमिकल इकाइयों को नेचुरल गैस प्रयोग करने के लिए परमिशन दे दी है। वहीं दूसरी नई कांच इकाइयों को गैस मिलने पर अभी भी रोक लगी हुई है। बताते चलें कि टीटी जॉन अथॉरिटी चेयरमैन, कमिश्नर आगरा द्वारा 7 जनवरी 2015 को नई कांच इकाइयों को नेचुरल गैस दिए जाने पर रोक लगा दी गई थी। नेचुरल गैस से संचालित हो रही कांच इकाइयों में क्षमता विस्तार को भी प्रतिबंधित कर दिया था। नगर के कांच उद्योग पर यह रोक अभी भी लगी हुई है। अथॉरिटी ने अपने निर्णय को अभी तक वापस नहीं लिया है। जिससे शहर के कांच उद्योग का विकास बाधित हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।