Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFirozabad Bangle Sellers Protest Against Harassment by Local Shopkeepers at Nagar Nigam

गड्ढा चूड़ी बाजार के विक्रेताओं ने समस्याओं को गिनाया

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद अड्डा स्थित चूड़ी विक्रेताओं ने क्षेत्रीय दुकानदारों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की शिकायत नगर निगम में की। दुकानदार जिलाधिकारी के समझौते का पालन नहीं कर रहे और विक्रेताओं को समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 13 Aug 2024 05:47 PM
share Share

फिरोजाबाद शिकोहाबाद अड्डा स्थित चूड़ी गढ्ढा बाजार के तमाम विक्रेताओं ने मंगलवार को नगर निगम पहुंचकर क्षेत्रीय दुकानदारों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को लेकर संभव जनसुनवाई कार्यक्रम में शिकायती पत्र दिया। विक्रेताओं ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा किए समझौता के बाद भी क्षेत्रीय दुकानदार उसका पालन नहीं कर रहे। समय से पहले ही उन्हें हटाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जाते हैं। चूड़ी विक्रेताओं का नेतृत्व चूड़ी विक्रेता एवं समिति के सदस्य पार्षद देशदीपक यादव कर रहे थे। चूड़ी विक्रेताओं ने बताया कि थाना दक्षिण के अंतर्गत चूड़ी बिक्री के लिए उन्हें शिकोहाबाद अड्डा स्थित रोड पटरी पर स्थान निर्धारित किया था। जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त द्वारा अपने निर्देशों में स्पष्ट रूप से समय निर्धारित करते हुए कहां के वह सुबह पांच बजे से 10 बजे तक चूड़ी बेचने का कार्य करेंगे। निर्देशों के अनुसार हम सभी लोग पिछले 12 वर्ष से अपनी डलियों में चूड़ियां लगाकर उन्हें बेचने का कार्य कर रहे हैं। चूड़ी विक्रेताओं का कहना है कि पिछले काफी समय से क्षेत्रीय दुकानदार दबंगई के बल पर सुबह पांच बजे से ही उन्हें भगाने का कार्य शुरू कर देते हैं। उन्होंने बताया कि दुकानदारों की हठधर्मी के कारण उनकी रोजी-रोटी खत्म होती जा रही है। जनसुनवाई के दौरान विक्रेताओं ने अधिकारियों से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र देने वालों में सदमान, रिहान, रहमत, जुनैद, अल्ताफ, इजहार, नायाब एवं नसीम के अलावा पार्षद नुरुल हुदा लाला लाइन मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें