फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ी पर फायरिंग, बचा चालक दल

न्यू भाऊपुर जा रही डाउन लांग हॉल मालगाड़ी पर गुरुवार को बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में चालक दल बाल-बाल बच गया। गोली इंजन से टकराकर दूसरी तरफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 4 Feb 2021 05:40 PM
share Share

न्यू भाऊपुर जा रही डाउन लांग हॉल मालगाड़ी पर गुरुवार को बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में चालक दल बाल-बाल बच गया। गोली इंजन से टकराकर निकल गई। चालक दल की सूचना पर डीएफसीसी के अधिकारियों ने जाकर इस घटना की जांच-पड़ताल करते हुए घटना से डीएफसीसी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को भी अवगत कराया है। इस घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

गुरुवार को डाउन लांग हॉल मालागाड़ी सुबह न्यू खुर्जा से न्यू टूंडला के रास्ते न्यू भाऊपुर जा रही थी। गाड़ी में टूंडला हेड क्वार्टर के चालक मान सिंह मीणा एवं परिचालक शशि रंजन तैनात थे। मालगाड़ी गुरुवार न्यू हाथरस रेलवे स्टेशन से होते हुए एत्मादपुर और न्यू टूंडला के बीच सुबह 6.14 बजे करीब पहुंची। तभी अचानक न्यू टूंडला के निकट किमी संख्या 733/30 के पास ट्रेन के पहुंचने पर कपड़े से चेहरा ढके हुए बदमाशों ने चालक दल पर फायरिंग कर दी। इस घटना से चालक दल के होश उड़ गए। चालक दल की टीम ने तत्काल ही घटना की जानकारी डीएफसीसी के स्टेशन अधीक्षक को दी। सूचना मिलने पर स्टेशन अधीक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मालगाड़ी को किमी संख्या 726/02 पर सुबह 6.24 पर रोककर मामले की जांच-पड़ताल करना शुरू कर दी। अधिकारियों ने पाया कि मालगाड़ी के इंजन में गोली लगने का निशान बना हुआ है। मालगाड़ी में चल रहे टूंडला हेडक्वार्टर के चालक मान सिंह मीणा ने बताया कि जब वह किमी संख्या 733/30 को पार कर रहे थे। उसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर वह भी अचम्भे में पड़े हुए थे। इस घटना से डीएफसीसी प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों ने मामले से टूंडला नियंत्रण कक्ष सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया है। मालगाड़ी में कोई सामान नहीं लदा हुआ था।

फायरिंग की राज्य सरकार कराएगी जांच

फिरोजाबाद। फ्रेट कॉरिडोर के पीआरओ वेद प्रकाश का कहना है कि मालगाड़ी पर गुरुवार को गोली चलाई गई थी। फायरिंग की इस घटना को लेकर पुलिस को तत्काल जानकारी दे दी गई। फायरिंग से मालगाड़ी के साथ चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ है। राज्य सरकार इस मामले की जांच कराएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें